गया, अगस्त 11 -- पंचदेवता गांव में चचेरे भाई की पीट-पीट कर हत्या के मामले में एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्राथमिक अभियुक्त उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। टिकारी थाना के एसएचओ चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि मृतक के भांजा राहुल कुमार ने केस दर्ज कराया है। राहुल ने अपने बयान में कहा गया है कि रक्षा बंधन के मौके पर अपनी मां के साथ मामा के घर टिकरी आया हुआ था। शनिवार की शाम मामा खेत पर गए हुए थे। कुछ समय बाद हल्ला हुआ कि जयराम यादव के साथ जमीन विवाद में मारपीट की जा रही है। राहुल परिवार के अन्य लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि जयराम यादव लहूलुहान खेत में पड़े हैं। लोगों को आता देख पांच की संख्या में रहे लोग जान मारने की धमकी देते हुए भाग न...