नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पंडित जवाहरलाल नेहरू के सरकारी धन से बाबरी मस्जिद का निर्माण के दावे के बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को उन्हें वल्लभभाई पटेल की पुत्री मणिबेन पटेल की गुजराती में लिखी डायरी की प्रविष्टियों की एक प्रति सौंपी। जयराम का कहना है कि मणिबेन पटेल की डायरी में रक्षा मंत्री के दावे का कोई जिक्र नहीं किया गया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में मकर द्वार के पास रक्षा मंत्री से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने बताया कि वह विशेष रूप से रक्षा मंत्री के लिए गुजराती में मणिबेन पटेल की डायरी की प्रविष्टियां लाए थे। रमेश ने जब उन्हें किताब दी तो उन्होंने कहा कि उनके पास अंग्रेजी में यह पुस्तक है। इसके साथ रमेश ने किताब का हिंदी अनुवाद भ...