रांची, अगस्त 29 -- रांची। संवाददाता झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर विधायक जयराम कुमार महतो और देवेंद्रनाथ महतो छात्र प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले और ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान अभ्यर्थियों ने विधानसभा के बाहर पदयात्रा कर धरना-प्रदर्शन किया था। इसी क्रम में उनकी मांगों को विस्तार से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया। मुख्यमंत्री ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए छात्रों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने पांच सूत्री मांगें रखी हैं, जिनमें यथाशीघ्र जे-टेट परीक्षा का आयोजन, फील्ड वर्कर्स, उत्पाद सिपाही और एलडीसी परीक्षा का परिणाम जारी करना, झारखंड पुलिस और दारोगा की वैकेंसी निकालना, सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में न्यूनतम पांच वर्ष की आयु छूट देन...