मंडी, जुलाई 7 -- हिमाचल प्रदेश के मंडी में प्राकृतिक आपदा ने जनजीवन तहस-नहस कर दिया है। किसी का घर तो किसी का पूरा परिवार ही सदा के लिए उनसे अलग हो गया। इस बीच राजनीति भी खूब हुई। मंडी से ही बीजेपी सांसद कंगना रनौत का देरी से अपने संसदीय क्षेत्र आना उनके ही पार्टी के नेता जयराम ठाकुर को पसंद नहीं आया। दोनों के बीच तनातनी जैसे माहौल के बीच कंगना ने आज खुद इसपर स्थिति स्पष्ट की। कंगना ने कहा कि मेरे और जयराम ठाकुर के बीच कोई नाराजगी नहीं है। हम दोनों एक ही पार्टी में हैं। मंडी दौरे पर आईं भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत ने साफ करते हुए कहा कि नहीं मेरे और जयराम ठाकुर के बीच कोई नाराजगी नहीं है। हम दोनों एक ही पार्टी में हैं। हम सहयोगी हैं, और हमारा एक ही लक्ष्य पार्टी के लिए काम करना है। कंगना ने आगे कहा कि हमारा इससे ज्यादा कोई संपर...