रिषिकेष, नवम्बर 23 -- वीकेंड पर रविवार की पर्यटकों की भीड़ और बारातियों के वाहनों का दबाव बढ़ने से ऋषिकेश में जयराम चौक से चंद्रभागा तिराहे तक जाम लगने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। सुबह से शुरू हुआ जाम का सिलसिला देर रात तक बना रहा। इसके चलते लोगों को पैदल चलने के लिए भी सड़क पर जगह नहीं मिली। संकरे मार्ग पर वाहनों के अत्यधिक दबाव के चलते यातायात को सुचारु रखने में पुलिसकर्मी भी पसीना बहाते नजर आए। रविवार सुबह से ही शहर में जयराम चौक से लेकर चंद्रभागा तिराहे के बीच जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर होते-होते मुख्य मार्ग पर अचानक पर्यटक वाहनों की भरमार हो गई, जिससे तंग मार्ग पर वाहनों के पहिए थम गए। चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से यातायात को चलाया, लेकिन दिनभर स्लो ट्रैफिक की समस्या से पर्यटक और सवारी वाहन सवार ल...