धनबाद, फरवरी 28 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। जयरामपुर मोड़ स्थित बीसीकेयू कार्यालय में गुरुवार को मजदूर नेता व बीसीकेयू के पूर्व महामंत्री स्व. एसके बक्शी का जन्मदिन मनाया गया। बीसीकेयू कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्व. बक्शी की तस्वीर फुल माला अर्पित किया। केक काटकर एक दूसरे को बधाईयां दी। केंद्रीय सचिव तुलसी रवानी ने कहा कि स्व.एसके बक्शी मजदूरों के मसीहा थे। जब तक जीवित रहे तब तक मजदूरों की लड़ाई लड़ते रहे। मौके पर बिंदा पासवान, तुलसी रवानी, राजेंद्र पासवान, देवरंजन दास, सुभाष महतो, तेजेंद्र वर्मा, अलाउद्दीन अंसारी, गोपाल लाल, निताई माजी,परमेश्वर मरांडी, सपन महथा,रोहन भुइयां, शिव बालक पासवान, आशीत चटर्जी, शंकर शाह, प्रदीप रवानी, इम्तियाज मियां, हरीश कुमार, बनवारी शर्मा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...