धनबाद, मई 14 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना क्षेत्र के जयरामपुर कोलियरी वर्कशॉप पर सोमवार की रात लोहा चोरों का दल धावा बोल दिया। चोरों ने वर्कशॉप और अभियंता के कार्यालय में लगे लोहे की खिड़की, दरवाजा सहित अन्य लोह सामग्री उखाड़कर ले गए। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह ड्यूटी करने आए कर्मियों को लगी। कर्मियों ने जिसकी सूचना प्रबंधन को दिया। इधर जयरामपुर कोलियरी प्रबंधक का कहना है कि जानकारी मिली है छानबीन की जा रही है। स्थानीय पुलिस को सूचना दी जाएगी। जबकि अलकडीहा पुलिस कहना है कि फिलहाल शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी।बताते चले कि दो दिन पूर्व जयरामपुर कोलियरी बिजली घर पर अपराधियों ने धावा बोलकर बिजली घर का गेट उखाड़ ले गए थे। -जयरामपुर कोलियरी के प्रबंधक शांतनु शील का कहना है कि चोरी की जानकारी मिली है। छानब...