बस्ती, मई 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। छावनी पुलिस ने विवाह समारोह के दौरान स्टेज पर जबरन चढ़ने से रोकने पर मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। इसी थाने के चरथी कथिक गांव निवासी मिथुन कुमार ने तहरीर में बताया है कि गत 30 अप्रैल को उनकी चचेरी बहन की शादी थी। इस दौरान आशीर्वाद देने के लिए स्टेज बना था। आरोप है कि रात करीब साढ़े 11 बजे गांव के विवेक व इंद्रमणि जबरदस्ती स्टेज पर चढ़ रहे थे। उन्हें ऐसा करने से मना किया तो दोनों लात-घुसे से मारते हुए दौड़ा लिया। बचने के लिए घर चला गया तो मां को भी खींचकर मारापीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोट आईं। शोर सुनकर लोग एकत्र हुए और बीच-बचाव किया। पुलिस ने करथी कथिक निवासी मिथुन कुमार की तहरीर पर विवेक और इन्द्रमणि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...