संवाददाता, नवम्बर 25 -- यूपी के गोरखपुर में एक शख्स पहली पत्नी के होते हुए चुपके से दूसरी शादी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। दूल्हा बना यह शख्स दुल्हन के गले में जयमाल डालने ही वाला था कि उसकी पहली पत्नी स्टेज पर आ गई। इसके बाद वहां बवाल मच गया। हकीकत सामने आने पर लड़की वालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने आनन-फानन में शादी रुकवा दी और दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस को पहली पत्नी अपने साथ ही लाई थी। दुल्हन बनी लड़की के घरवालों ने अपनी ओर से भी दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ तहरीर दे दी। इस तहरीर में उन्होंने धोखे से सारा प्रपंच रचे जाने का आरोप लगाया है। यह घटना, गोरखपुर के सहजनवां-घघसरा मार्ग स्थित एक मैरेज हाल में हुई। मैरेज हाल में रविवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शादी के मंच पर जयमाल की तै...