प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 16 -- बीरापुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रतापगढ़ जिले के भोजेमऊ से गुरुवार रात पड़ोसी जिले जौनपुर के महराजगंज बरहूपुर में गई बारात में जयमाल के दौरान फर्राटा पंखे की दिशा बदलने का विरोध करने पर दुल्हन के पड़ोसी पुरवे के लोगों ने एक बाराती को पीटकर मार डाला। कई अन्य बारातियों को भी घायल कर दिया। रात में ही सूचना मिलने पर मृतक के परिवार के लोग महराजगंज पहुंच गए। पिता की तहरीर पर जौनपुर में दो सगे भाइयों सहित तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। फतनपुर थाना क्षेत्र के भोजेमऊ गांव से गुरुवार शाम रामजी मौर्य के बेटे सुनील की बारात जौनपुर महराजगंज के बरहूपुर गई थी। रात करीब 11 बजे जयमाल के दौरान दुल्हन के पड़ोसी पुरवे के कुछ युवक पहुंचे और वहां लगा फर्राटा पंखा अपनी ओर मोड़ दिया। बारात में शामिल फतनपुर भोजेमऊ निवासी रामअज...