नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- यूपी के सहारनपुर में एक शादी के दौरान उस वक्त बवाल हो गया जब खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए एक युवती स्टेज पर चढ़ गई। उसने दूल्हे को पकड़कर स्टेज पर ही पिटाई शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से अफरातफरी मची और बारातियों ने युवती से दूल्हे को किसी तरह बचाकर अलग किया। युवती ने कहा कि मेरी जिंदगी बर्बाद करके कहीं और शादी नहीं होने दूंगी। हंगामा कर रही युवती को भी कुछ बारातियों ने पकड़ लिया और पीट दिया। युवती ने बारातियों पर कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत किया और शादी रुकवा दी है। युवती ने दूल्हे के खिलाफ थाना रामपुर मनिहारान में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना तीतरों क्षेत्र से रामपुर मनिहारान के गांव खटकाहेड़ी में एक युवक की बारात सोमवार को आई थी। अ...