उन्नाव, दिसम्बर 1 -- इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में जगह-जगह से हंगामे और बारात वापस लौटने की खबरें हैं। कहीं शादी से पहले दुल्हन के फरार हो जाने के मामले सुनने को मिल रहे हैं तो कहीं दूल्हे की हरकतों के कारण बारात वापस हो जाने की खबरें आ रही हैं। यूपी के उन्नाव में भी इससे मिलाजुला मामला ही सामने आया है। यहां एक घर में बारात आई हुई थी। शादी की रस्मे शुरू हो गई थी। कुछ बाराती खाने-पीने मे मस्त थे तो कुछ डीजे पर डांस करने में। जयमाल का रस्म शुरू की गई। दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। कुछ देर बाद दुल्हन स्टेज से उतर कर कमरे में चली गई। काफी देर तक जब दुल्हन कमरे से नहीं निकली तो घर वालों ने अंदर जाकर देखा। अंदर का नजारा देखकर परिवार वाले शॉक्ड हो गए। दुल्हन अपना नया जीवनसाथी चुन चुकी थी, इसकी खबर न तो दुल्हन के घर वाल...