गोरखपुर, नवम्बर 25 -- ब्रम्हपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थाना क्षेत्र के जंगलरसुलपुर नंबर दो के लक्ष्मीपुर गांव में रविवार की देर रात 20 वर्षीय नवविवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। नवविवाहिता अपनी चचेरी बहन की शादी में मायके आई थी। उसका शव घर के पास स्थित टॉयलेट में खून से लथपथ हालत में मिला। नवविवाहिता की मां की तहरीर पर झंगहा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर एक युवक की तलाश शुरू कर दी है। युवक की गिरफ्तारी के लिए उसके परिवार के कुछ सदस्यों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पुख्ता सूचना मिल गई है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। मृतका की पहचान शिवानी (20) निवासी अवस्थी गांव, रुद्रपुर (देवरिया) के रूप में हुई है। वह तीन दिन पहले अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने मायके आई थी। रविवार की रात जयमाल के बाद...