बेगुसराय, जुलाई 12 -- बेगूसराय, निज संवाददाता। जयमंगल माता मंदिर जीर्णोद्धार कार्य शारदीय नवरात्र से पहले पूर्ण किया जाएगा। उक्त कार्य में अनुमानित लागत दो करोड़ खर्च होंगे। ये बातें आरकेएस कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर रामदीरी गांव निवासी रामकृपाल सिंह ने शनिवार को माता मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जीर्णोद्धार कार्य के निरीक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि माता जयमंगल की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हुई हैं। माता की कृपा से मेरे परिवार में चार आईएएस अधिकारी हैं। असाध्याय बीमारी भी माता की कृपा से सामान्य हो जाती है। क्या है जयमंगला माता की प्रसिद्धि का कारण चौदह कोस में फैसला विश्व प्रसिद्ध काबर झील के बीच में अवस्थित शक्तिपीठ जयमंगला माता के मंदिर देश के 52 शक्तिपीठों में से एक है। यहां माता जयमंगला की पूजा आदि काल से होती आ रही ...