बेगुसराय, फरवरी 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जयमंगलागढ़ मंदिर निर्माण को लेकर मंझौल के पुजारी परिवार के सदस्यों समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ दायर मामले को वापस लेने की मांग स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की। सांसद ने बताया कि इस संबंध में डीएम से बात की गई है। कहा कि वन विभाग के अधिकारियों का रवैया हिंदू आस्था पर हमला है। साथ ही, यह लोगों की भावना के खिलाफ उकसावापूर्ण रवैया है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है। लोग आंदोलन करने पर विचार कर रहे हैं। यदि मामले को वापस नहीं लिया गया तो इस आंदोलन में वे भी शामिल होंगे। सांसद ने कहा कि बिहार सरकार के भूमि राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल, वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार तथा बिहार सरकार के मुख्य सचिव को जयमंगलागढ़ परिसर में वन विभाग के अनावश्यक हस्तक्षेप को लेकर अवगत कराया ...