बेगुसराय, जनवरी 15 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जयमंगलागढ़ मुसहरी को बुलडोजर से हटाने की प्रशासनिक तैयारी के खिलाफ भाकपा माले ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। जिलाधिकारी के आमंत्रण पर जयमंगलागढ़ सर्किट हाउस में गुरुवार को अपर समाहर्ता बेगूसराय, एसडीओ मंझौल, बीडीओ तथा सीओ चेरियाबरियारपुर के साथ भी माले के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई। वार्ता में भाकपा-माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद, खेग्रामस जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा, किसान महासभा के नेता शैलेन्द्र सिंह व वरिष्ठ पत्रकार पुष्पराज ने जयमंगलागढ़ मुसहरी को उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक की मांग को लेकर बातचीत की। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मुसहरी हटाने का फैसला गरीब, भूमिहीन और वंचित समुदाय के साथ अन्याय है। माले नेताओं ने बताया कि वार्ता के दौरान जिला प्रशासन ने उच्च न्यायालय के आद...