बेगुसराय, फरवरी 24 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जयमंगलागढ़ परिसर में वन विभाग के हस्तक्षेप पर कड़ी आपत्ति जताई है। बिहार सरकार के भूमि राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल, वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार तथा बिहार सरकार के मुख्य सचिव से जयमंगलागढ़ परिसर में बन विभाग के अनावश्यक हस्तक्षेप पर नाराजगी व्यक्त की। भाजपा नेता सह अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भागलपुर कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा सभी मंत्री तथा मुख्य सचिव को इस बारे में बताया गया कि किस प्रकार सैकड़ों वर्षों की प्राचीन विरासत को समेटे बिहार के धार्मिक ऐतिहासिक स्थल जयमंगलागढ़ परिसर पर वन विभाग की ओर से पुजारियों पर मुकदमा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव स्तर पर बातचीत के बाद यह तय ...