जौनपुर, मई 22 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई खुटहन का त्रैवार्षिक अधिवेशन बीआरसी खुटहन के सभागार में बुधवार को हुआ। इसमें सभी पदों पर एक-एक नामांकन हुआ जिससे पुरानी कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी बदलापुर अध्यक्ष नंदकुमार यादव एवं चुनाव पर्यवेक्षक जिला मंत्री दुष्यंत मिश्र की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.अतुल प्रकाश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान डबल इंजन की सरकार शिक्षक-कर्मचारी का हित करने में फेल है। वर्तमान में शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को प्रताड़ित करने के लिए समर कैंप चलाये जा...