छपरा, सितम्बर 23 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में वर्ष 2017 से लंबित रही 260 शिक्षकों की प्रोन्नति मंगलवार को कर दी गई । कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर विश्वविद्यालय स्तर पर प्रोन्नति से संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। कुलपति ने बताया कि 260 शिक्षकों की प्रोन्नति कुछ वर्षों से लंबित थी। हाल ही में इस लंबित प्रोन्नति को निबटाने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर प्रयास शुरू किए गए थे। इसके परिणामस्वरूप छपरा, सीवान और गोपालगंज के अंतर्गत कार्यरत 17 विषयों के शिक्षकों की प्रोन्नति पूरी कर ली गई। प्रोन्नति के तहत सभी शिक्षकों को लेवल 10 से लेवल 11 में स्थानांतरित किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार यह पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की प्रोन्नति एक साथ की गई है। प्रोन्नति का नो...