छपरा, सितम्बर 26 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शुक्रवार को गणित विषय पर आधारित व डॉ. कुणाल कुमार सिंह लिखित पुस्तक "फजी लॉजिक और कृत्रिम तंत्रिका जाल" का विमोचन किया गया । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रमेंद्र कुमार बाजपेई, कुलसचिव नारायण दास, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व संकायाध्यक्ष सह पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार मिश्रा, विधि पदाधिकारी विनय कुमार सिंह व प्रो. अजीत तिवारी मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि यह पुस्तक फजी लॉजिक और कृत्रिम तंत्रिका जाल जैसे आधुनिक विषयों पर एक महत्वपूर्ण कृति है। यह शोधार्थियों, छात्रों और अध्यापकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। कुलपति प्रो. प्रमेंद्र कुमार बा...