छपरा, अप्रैल 4 -- छपरा, एक संवाददाता। छात्र संगठन आइसा के कार्यकर्ताओं ने 29 सूत्री मांगों को लेकर जेपी विवि के मुख्य गेट पर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई । पूर्व में कार्यकर्ताओं ने नेवाजी टोला से बैनर व झंडे के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी पहुंचे। वहां गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। इसपर कार्यकर्ता व पुलिस के पदाधिकारियों के बीच काफी देर तक नोक झोंक हुई। हालांकि वहां से निकलकर यूनिवर्सिटी के गेट पर पहुंचकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आइसा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक विरोध प्रदर्शन का कार्य लगातार जारी रहेगा। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आइसा के सवालों से डरा विश्वविद्याल बीच रास्ते में ही सैकड़ों प्रशासन को...