छपरा, सितम्बर 2 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश महिला कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. आँचल सिंह, डॉ. मंजू लता मिश्रा, डॉ. सुप्रिया पाठक और डॉ. रेखा कुमारी की उपस्थिति में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. किरण कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन के तहत पोस्टर प्रतियोगिता, सेमिनार और क्विज जैसे विभिन्न कार्यक्रम होंगे। मंगलवार को आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभाग की ओर से बताया गया कि इस वर्ष पोषण सप्ताह का थीम "बेहतर जीवन के लिए सही भोजन करें" रखा गया है। इसी थीम पर आधारित गतिविधियाँ पूरे सप्ताह आयोजित की जाएंगी, जिनका उद्देश्य संतुलित आहार, पोषण श...