जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- अरवल, निज संवाददाता। शहर के स्थानीय गांधी पुस्तकालय में जिला पेंशनर समाज का पर्यवेक्षक बैजनाथ शर्मा के नेतृत्व में चुनाव किया गया। चुनाव में सर्वसम्मति से जिला पेंशनर समाज के सभापति पद पर जयप्रकाश नारायण सिंह को दोबारा मनोनीत किया गया। वहीं उपसभापति पर जिम्मेदार सिंह एवं तपसीराम, सचिव पद पर अनिल कुमार सिंह, संयुक्त सचिव मंसूर मियां एवं उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर भिखर रविदास, संगठन सचिव कुलदीप सिंह चुने गए। पेंशनर समाज के दुसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर जयप्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि पेंशनर्स की हर समस्या को प्राथमिकता पर निष्पादन करना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिले के जितने भी पेंशनर हैं, उनके सभी हक एवं अधिकार के लिए हम लगातार संघर्ष करेंगे। फोटो- 07 दिसंबर अरवल- 12 कैप्शन- अरवल में पेंशनर समाज के दूस...