देवरिया, जून 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। रामपुर कारखाना विकासखंड के अंतर्गत जयप्रकाश नारायण सर्वोदय निःशुल्क आवासीय विद्यालय मेहरौना में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। 30 जून तक इसके लिए ऑफ़लाइन के माध्यम से पात्र छात्र आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10 के परिणाम के अनुसार 11वीं कक्षा में कला वर्ग के लिए साक्षात्कार के माध्यम से प्रवेश लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए कुल 25 सीट निर्धारित है। उन्होंने बताया है कि आवेदन फॉर्म प्रातः 8 से 2 बजे तक निःशुल्क विद्यालय द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रवेश हेतु ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के अविभावकों की आय 46080 व शहरी क्षेत्र के अभिभावकों किया है 56460 सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि...