गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- गजियाबाद। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित निडोरी में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय में आवेदन शुरू हो गए हैं। समाज कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा छह,सात,आठ, नौ ओर कक्षा 11 में रिक्त स्थानों को भरने के लिए परीक्षा कराई जानी है। स्कूल में बालिकाओं को परीक्षा के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल में रिक्त पदों के लिए आवेदन शुरू किए गए हैं। इच्छुक छात्राएं 15 सितंबर तक फॉर्म भर सकती हैं। अधिकारी ने बताया कि स्कूल में कक्षा छह की चार, कक्षा सात में एक, कक्षा आठ में 11 और कक्षा नौ में दो सीट रिक्त हैं। आवेदन पत्र विद्यालय या खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...