पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। जयप्रकाश नारायण की 124 वीं जयंती कसबा पेंशनर समाज कार्यालय में काफी उत्साह पूर्वक एवं धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कसबा नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार साह एवं जेपी सेनानी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र विद्यार्थी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र प्रसाद साह, सुरेन्द्र मंडल, वासुकी नाथ ठाकुर मौजूद थे। इस जयंती के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने जयप्रकाश नारायण के छायाचित्र पर बारी बारी से माल्यार्पण किया। उप मुख्य पार्षद सुभाष कुमार साह ने जयप्रकाश नारायण के जीवनी पर संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि हमें भी जयप्रकाश नारायण के जीवनी से सीख लेने की जरूरत है। वहीं सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद साह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने हमारे समाज को एक नई दिशा दिय...