भभुआ, फरवरी 13 -- खाद्य पदार्थ की बिक्री करने वाले दुकानदार ग्राहकों को खिलाने के बाद दोना, पत्तल व अन्य चीजें फेंक दे रहे हैं नाले में नाले के आसपास आजाद नगर तक ठेला-खोमचे से वालों की लगती हैं दुकानें जयप्रकाश चौक से लेकर शिवाजी चौक तक नाले के पास है मार्केट कॉम्प्लेक्स (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के जयप्रकाश चौक से कब्रिस्तान के पास से हवाई अड्डा की ओर जानेवाला नाला जाम हो गया है। यह नाला जयप्रकाश चौक से आजाद नगर तक पूरी तक जाम है। नाले के पानी का बहाव तेज गति से नहीं होने व उसमें कचरा जमा रहने से उसमें से सड़ांध दुर्गंध आ रही है, जिससे न सिर्फ आसपास में निवास करनेवाले लोगों, बल्कि राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। लेकिन, नगर परिषद आमजनों की इस परेशानी को दूर करने के लिए नाले की सफाई नहीं करा पा रही है। जयप्रकाश चौक से आजाद नगर त...