घाटशिला, नवम्बर 23 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खेडुआ पंचायत अंतर्गत जयपूरा गांव में एक दिवसीय वैष्णोव सेवा आयोजित हुई।इस अवसर पर गोपीबल्लवपुर के महंत महाराज कृष्ण केशवानंद देव गोस्वामी विशेष रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाआरती से हुई। मौके पर 108 दिए जलाकर महंत महाराज का स्वागत किया गया। उनको प्रणाम कर पांव स्पर्श करके पूजा-अर्चना करने के लिए ग्रमीणों की भीड़ उमड़ी। महंत गांव में प्रवेश करते ही सैकड़ो महिला और पुरुषों ने उनको विशाल कीर्तन संप्रदाय के साथ पूजा स्थल तक लेकर आये।शोभायात्रा निकालकर जयपूरा गांव की परिक्रमा की गई। सड़क पर महिलाओं ने शंख घंटा तथा राधे राधे नाम जपते हुए आ रहे थे। पूरा क्षेत्र हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे राम हरे राम नाम से गूंज उठा। उनको मंडप में आने के बाद एक सुसज्जित कुर्सी में बैठाया गया। उन्...