जयपुर, अक्टूबर 15 -- जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर, जिसे प्रदेश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक उपचार केंद्र माना जाता है, इन दिनों एक गंभीर संकट से गुजर रहा है। कुछ दिन पहले ट्रॉमा ICU वार्ड में लगी आग ने न सिर्फ अस्पताल की व्यवस्था को हिला दिया, बल्कि गंभीर मरीजों के लिए जीवनरेखा बने ICU बेड भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ट्रॉमा सेंटर में फिलहाल केवल चार में से दो ICU वार्ड ही काम कर पा रहे हैं। आग के कारण ट्रॉमा ICU के 11 बेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि पास स्थित सेमी ICU में धुआं फैलने से वहां की सेवाएं भी बंद करनी पड़ीं। मरम्मत कार्य शुरू है, लेकिन फिलहाल उसकी बहाली में कुछ समय और लगने की उम्मीद है। आंकड़ों में संकट SMS ट्रॉमा सेंटर में कुल 46 ICU बेड की व्यवस्था है - जिनमें इमरजेंसी ICU के 6, ट्रॉमा ICU के 11...