जयपुर, जुलाई 22 -- जयपुर-अजमेर हाईवे पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बगरू क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार एक परिवार को कुचल दिया, जिससे पति, पत्नी और चार साल के मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं मृतकों के घर में कोहराम पसरा हुआ है। हादसा दोपहर करीब 1 बजे बगरू थाना क्षेत्र के दहमी बालाजी पुलिया के पास हुआ। जयपुर की ओर लौट रहे दीपक वर्मा (34), उनकी पत्नी माया वर्मा (30) और बेटे दक्षित (4) को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सड़क पर गिर गई और ट्रेलर के पिछले टायर तीनों के ऊपर से निकल गए। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।ससुराल से लौट रहा था परिवार, टूटा मौत का कहर मृतक दीपक वर्मा जयपुर के राजापार्क इलाके में ...