जयपुर, मई 29 -- जयपुर नगर निगम हेरिटेज से जुड़ा एक बड़ा प्रशासनिक विवाद अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है। पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर को पद से हटाए जाने के बाद अब राज्य सरकार द्वारा तत्कालीन डिप्टी मेयर और नौ पार्षदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। नगरीय विकास एवं आवास (यूडीएच) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस मामले में जल्द ही गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की बात कही है। यह पूरा मामला जून 2023 का है, जब जयपुर नगर निगम हेरिटेज के तत्कालीन एडिशनल कमिश्नर राजेंद्र वर्मा ने माणक चौक थाने में एक गंभीर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। FIR में आरोप लगाया गया कि उन्हें तत्कालीन मेयर, उनके पति, डिप्टी मेयर और कई पार्षदों ने कार्यालय में बंधक बनाकर धमकाया, जातिसूचक शब्दों का प्रयो...