गुड़गांव, नवम्बर 17 -- रेवाड़ी। रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बनीपुर चौक के पास सोमवार तड़के गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस के अनुसार गाजियाबाद निवासी रोहित कुमार कंपनी की मीटिंग में भाग लेने के लिए अपनी ब्रेजा कार द्वारा जयपुर जा रहा था। जब वह दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित बनीपुर चौक के पास पहुंचा तो उसकी कार के आगे अचानक गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में वह कार का संतुलन खो बैठा और कार तेज गति से डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोनट से निकली आग ने देखते ही देखते पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। चालक रोहित ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर कसौला थाना पुलिस व दमकल ...