जयपुर, मई 15 -- राजधानी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। यहां यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने अब अनलिमिटेड फ्री वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है। यह सुविधा सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे उपलब्ध रहेगी और फिलहाल इसे घरेलू टर्मिनल पर लागू किया गया है। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, यह हाई-स्पीड वाई-फाई सेवा पूरी तरह से निशुल्क है और इसका उपयोग करने के लिए यात्रियों को केवल 'अदानी वन' मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद 'Adani One Free Wi-Fi' नेटवर्क से कनेक्ट होकर OTP आधारित वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद यात्री बिना किसी समय सीमा के इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर मिलने वाली वाई-फाई सेवा केवल 120 मिनट य...