मथुरा, जुलाई 8 -- जयपुर से लापता युवक की तलाश करते हुए राजस्थान पुलिस लापता युवक के परिजनों के साथ सोमवार को कोतवाली पहुंची। पुलिस का सहयोग लेकर मंदिरों और आश्रमों में उसकी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार बड़ा तख्ता टोंक, जयपुर, निवासी 18 वर्षीय गुरुदत्त मिश्रा दो दिन पहले परिजनों को बताये बिना घर से कहीं चला गया। काफ़ी देर तक जब वह नहीं लौटा तो पिता कृपाल नारायण मिश्रा ने थाना टोंक में गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस और परिजन उसकी तलाश करते हुए जयपुर बस स्टेशन पहुंचे। यहां पता चला कि उसे मथुरा के लिये बस की जानकारी करते देखा गया। इसके बाद राजस्थान पुलिस और लापता युवक के परिजन सोमवार को कोतवाली पहुंचे और स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर तलाश की। कृपाल नारायण के अनुसार उनका बेटा संत प्रेमानंद महाराज के प्रवचन की वीडियो सुनता और देखता ...