गिरडीह, जनवरी 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राजस्थान के जयपुर से भगायी गयी नाबालिग लड़की को गिरिडीह के कोलडीहा से बरामद किया गया है। साथ ही लड़की को भगाने का आरोपी बिहार के जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के बाबूडीह निवासी टिंकू को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग लड़की को बरामदगी के लिए शुक्रवार को जयपुर के झोटवाड़ा थाना पुलिस की एक टीम गिरिडीह नगर थाना पहुंची थी। गिरिडीह पहुंचने के बाद झोटवाड़ा थाना पुलिस ने नगर थाना पुलिस के सहयोग से कोलडीहा में छापामारी की और नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया। लड़की की बरामदगी एवं आरोपी के गिरफ्तारी के बाद दोनों को लेकर जयपुर जिले के झोटवाड़ा थाना पुलिस वापस जयपुर के लिए रवाना हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...