पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- पूरनपुर। जयपुर में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पिता-पुत्री का शव बुधवार को जैसे ही गांव पहुंचा तो परिजन फफक पड़े और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। देखते ही देखते भीड़ लग गई और शाम को शवों को सुपुर्द ए खाक किया गया। शेरपुर कलां निवासी नसीम मियां अपने परिवार के साथ सोमवार की शाम को मजदूरी के लिए निजी बस से गांव के अन्य लोगों के साथ जयपुर के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार सुबह जयपुर से पहले बस हादसे का शिकार हो गई थी। इसमें नसीम मियां और उनकी पुत्री सैनम की मौत हो गई थी। बुधवार को जयपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचे। इसके बाद भीड़ लग गई। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने भी पहुंच कर दुख जताया। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी और अन्य लोगों का जयपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है। ग्रामीणों ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों को स...