फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जयपुर से आ रहे एक युवक को प्राइवेट बस में जहर खुरानी गिरोह ने लूट लिया। चालक परिचालक ने झंझट से बचने के लिए उसे मसेनी चौराहे के पास भूसामंडी में उतार दिया। अचेतावस्था में यात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है। घरवाले घबराए हुए हैं। शुक्रवार की सुबह भूसामंडी में लोगों ने एक युवक को पड़ा देखा। इस पर भीड़ लग गयी। सूचना देकर एंबुलेंस बुलायी गयी। इस पर युवक को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी पर उसके परिवार वालों को खबर दी गयी। इस पर पिता रामरतन, मां ज्ञान देवी और भाई विनीत यहां पहुंचे। बताया कि वह लोग मैनपुरी जिले के भोगांव कोतवाली के नूरमपुर गांव के रहने वाले हैं। रामरतन ने बताया कि पुत्र राजकपूर जयपुर के एक मैरिज लॉन में सजावट...