कमलाकान्त सुन्दरम, अप्रैल 27 -- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का लक्ष्य बड़ा था और चुनौतियां भी कम नहीं थी। फिर भी रामलला की कृपा ऐसी रही कि अनेकानेक चुनौतियों से गुजरते हुए राम मंदिर अब अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर है। चंद महीनों में राम मंदिर तो पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि परिसर के भी अधिकांश निर्माण कार्य पूरे हो चुके होंगे। 22 जनवरी 2024 को जब रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी तो राम मंदिर का निर्माण अधूरा था। प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना के साथ मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो जाएगा। अक्षय तृतीया तदनुसार 30 अप्रैल का दिन करीब है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बीच राम दरबार की मूर्ति के अलावा परकोटा से सम्बन्धित सभी मूर्तियां जिनमें भगवान नर्वदेश्वर भी शामिल हैं अयोध्या पहुंच गयी...