नई दिल्ली, जुलाई 10 -- जयपुर सेंट्रल जेल, जिसे अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित जेल माना जाता है, अब खुद अपराध की अंधेरी परतों में फंसती नजर आ रही है। राजस्थान एसीबी की एक चौंकाने वाली कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि जेल के अंदर का सिस्टम सिर्फ बंद दरवाजों तक सीमित नहीं है, बल्कि वहां इंसाफ का सौदा भी खुलेआम चल रहा है। एक जेल प्रहरी को कैदी को प्रताड़ित न करने के बदले 70 हजार की रिश्वत मांगते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। रिश्वत नहीं दी, तो भाई को 'टॉर्चर' मिलेगा! मामला एक ऐसे गैंगस्टर टाइप आरोपी से जुड़ा है, जो कुछ ही दिन पहले जयपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट हुआ था। इसी कैदी के भाई को जेल प्रहरी जगवीर सिंह ने कॉल कर धमकी दी-अगर पैसे नहीं दिए गए, तो तुम्हारे भाई को अंदर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाएगा। ये कोई सामान्य मांग नहीं थी, ...