जयपुर, नवम्बर 28 -- राजस्थान में गुरुवार रात से मौसम का मिजाज बदल गया है। आज से राज्य के कई जिलों में बारिश, घने बादल और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आने वाले दो दिन प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे। जहां आज हल्की बारिश और बदली छाए रहने की संभावना है, वहीं कल से कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। इसके साथ ही दिसंबर की शुरुआत से कोल्ड वेव का खतरा बढ़ने की आशंका भी जताई गई है। शुक्रवार सुबह जयपुर में मौसम एकदम बदला-बदला नजर आया। शहर में घने बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। इससे सुबह के समय ठंडक बढ़ गई और लोगों को ठंडी हवाओं का एहसास हुआ। इसी तरह सीकर में भी बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई। राजधानी जयपुर के अलावा उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में ...