जयपुर, मई 12 -- राजस्थान में मई के मध्य में मौसम ने अचानक करवट ली है। एक ओर जहां कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को राहत दी, वहीं दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान के शहर अब भी भीषण गर्मी से झुलसते नजर आए। सोमवार शाम को प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज तेजी से बदला। जयपुर, सीकर और अजमेर के केकड़ी में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं, अलवर, टोंक, भीलवाड़ा, झुंझुनूं और हनुमानगढ़ में भी बूंदाबांदी दर्ज की गई। हालांकि, बारिश से पहले प्रदेश के कई हिस्सों में दिन भर तेज गर्मी और लू का असर महसूस किया गया। श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। बीकानेर और बाड़मेर प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में रहे, जहां तापमान क्रमश: 42.5 और 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग...