नई दिल्ली, जून 21 -- राजस्थान में मानसून ने आखिरकार अपनी रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार से शुरू हुई भारी बारिश ने प्रदेश के कई जिलों में गर्मी से तो राहत दी, लेकिन जलभराव, बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलते मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और दौसा सहित एक दर्जन से अधिक जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है, वहीं नदियों और जलाशयों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट राज्य में मौसम बिगड़ने की चेतावनी को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह डबल अलर्ट जारी किया। इसमें 10 जिलों को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट के तहत पाली, जोधपुर, जालौर और अजमेर जिलों में तेज अंधड़, आकाशीय बिजली ...