जयपुर, दिसम्बर 8 -- राजधानी जयपुर में लेपर्ड की गतिविधि लगातार बढ़ती जा रही है। शहर के सिविल लाइंस, विद्याधर नगर, गोपालपुरा, शास्त्री नगर, आमेर और जगतपुरा जैसे इलाकों में दिखने के बाद अब यह लेपर्ड शनिवार शाम बजाज नगर के AG कॉलोनी क्षेत्र तक पहुंच गई। इलाके में फैले लेपर्ड के मूवमेंट की खबर ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। वहीं CCTV फुटेज सामने आने के बाद वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। AG कॉलोनी से सामने आए ताजा CCTV वीडियो में लेपर्ड शाम 5 बजकर 56 मिनट पर सड़क पर निर्भय होकर टहलता नजर आ रहा है। वीडियो में वह एक घर के सामने से गुजरता दिखता है, मानो किसी भी खतरे का उसे डर न हो। खास बात यह है कि वीडियो शनिवार का है, लेकिन लोगों को इसकी जानकारी रविवार सुबह CCTV फुटेज चेक करने पर मिली। CCTV देखने के बाद स्थानीय निवासियों न...