नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- जयपुर मेट्रो में जल्द टोकन की बजाय यात्री क्यूआर कोड टिकट के जरिए यात्रा कर सकेंगे। बीते कुछ महीनों में इसकी तैयारी भी की गई है जो कि सफल रही। अधिकारियों ने बताया है कि जल्द ही नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। यात्री टोकन को अपने साथ ले जाते हैं या संभाल नहीं पाते हैं जिससे मेट्रो को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। करीब 80,000 टोकन खो चुके हैं जिसके बाद ही क्यूआर कोड टिकट सिस्टम लागू होने जा रहा है। मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा 'टोकन के अलावा, हम क्यूआर कोड वाले पेपर टिकट जारी कर रहे हैं। यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने के लिए एंट्री मशीन पर कोड स्कैन करना होगा। यह प्रणाली किफायती और सुविधाजनक है। जल्द ही, हम पूरी तरह से क्यूआर कोड टिकट प्रणाली पर स्विच हो जाएंगे।' अधिकारियों ने बताया कि निजी कंपनियों के साथ एक ऐसी पेपरल...