जयपुर, अगस्त 30 -- शुक्रवार दोपहर महेश नगर की सड़कों पर अचानक शोर मच गया। लोग ऊपर छत की ओर इशारा कर रहे थे। सबकी नज़रें उस लड़की पर टिक गईं, जो तीसरी मंज़िल की दीवार पर बैठी थी। चेहरा तनाव से भरा, आंखें बार-बार नीचे झांक रहीं. और भीड़ सांस थामे खड़ी थी। हर किसी को लग रहा था कि अगले ही पल वह छलांग लगा देगी। भीड़ चिल्ला रही थी- "रुक जाओ. मत कूदो."। लेकिन लड़की सुन नहीं रही थी। वह बार-बार झुककर नीचे देख रही थी, जैसे हिम्मत जुटा रही हो। तभी अचानक पीछे से कोई दौड़ता हुआ आया और एक झटके में उसका हाथ पकड़ लिया। सबने राहत की सांस ली। मौत से ज़िंदगी सिर्फ़ एक सेकंड दूर थी। पुलिस के मुताबिक, छात्रा 19 साल की है और चूरू जिले की रहने वाली है। वह महेश नगर के पीजी हॉस्टल में रहकर गोपालपुरा स्थित गुरु कृपा कोचिंग से NEET की तैयारी कर रही है। शुक्रवार दोप...