जयपुर, नवम्बर 5 -- शहर के महेश नगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां नीट (NEET) परीक्षा की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा ने बुधवार दोपहर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की रूम पार्टनर जब कोचिंग से लौटी तो उसने अपनी सहेली को फंदे से लटका पाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार, मृतका दौसा जिले के सिकंदरा की रहने वाली थी। वह जयपुर के त्रिवेणी नगर इलाके में स्थित चौधरी गर्ल्स पीजी में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रही थी। बुधवार सुबह उसकी रूम पार्टनर रोज की तरह कोचिंग के लिए निकल गई थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब वह वापस लौटी तो कमरा अंदर से बंद था। रूम पार्टनर ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब...