जयपुर, नवम्बर 27 -- राजधानी जयपुर के वैशाली नगर इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने अतिक्रमण मामले में भगवान शिव को ही नोटिस दे दिया है। जी हां, आपने सही पढ़ा-जेडीए ने मंदिर के नाम सीधे नोटिस चस्पा कर दिया है और 7 दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में लोगों में रोष फैल गया है और सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के मुताबिक, वैशाली नगर में सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव है। इसी काम के तहत जेडीए ने इलाके के दुकानों और मकानों को नोटिस जारी किया। मगर सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि भगवान शिव के मंदिर परिसर को अतिक्रमण मानते हुए सीधे मंदिर के नाम नोटिस चस्पा कर दिया गया। नोटिस में कोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया गया है। जेडीए के नोटिस के अनुसार, जोन-7 के उप...