जयपुर।, अप्रैल 17 -- सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 13 अप्रैल को हुए आईपीएल मुकाबले के बाद एक नया विवाद उभर कर सामने आया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी और राज्य खेल परिषद के बीच अब अधिकार और संसाधनों को लेकर रस्साकशी तेज हो गई है।RCA की नाराजगी, 10 लाख रुपए की मांग RCA एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और विधायक जयदीप बिहानी ने आरोप लगाया है कि आईपीएल मैच के आयोजन में RCA के संसाधनों, मशीनरी, स्टेडियम और कर्मचारियों का उपयोग किया गया, लेकिन इसके बदले RCA को कोई भुगतान नहीं मिला। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगामी मैचों से पहले प्रति मैच 10 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया गया, तो RCA अपनी मशीनरी और मैनपावर वापस ले लेगा।खेल परिषद ने किया खंडन विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान राज्य खेल ...