जयपुर, जुलाई 23 -- जयपुर (उत्तर) की डीसीपी राशि डोगरा डूडी की विदाई पार्टी बुधवार को न केवल विभागीय गरिमा बल्कि बॉलीवुड की चमक से भी सराबोर रही। राजस्थान पुलिस की यह विदाई पार्टी इस बार कुछ खास बन गई जब इसमें अभिनेता जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन जैसे फिल्मी सितारे शामिल हुए। मौका था राशि डोगरा डूडी के स्थानांतरण पर आयोजित सम्मान समारोह का, जहां उन्हें शाही अंदाज़ में बग्घी में बैठाकर भावभीनी विदाई दी गई। राजधानी जयपुर में पुलिस अधिकारियों के हालिया तबादलों के बाद विदाई और कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में जयपुर (उत्तर) की डीसीपी रहीं राशि डोगरा डूडी का तबादला जयपुर ग्रामीण एसपी के पद पर किया गया है। उनके स्थान पर आईपीएस करण शर्मा ने जयपुर (उत्तर) के नए डीसीपी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। विदाई के अवसर पर विभागीय स्टाफ...