नई दिल्ली, जुलाई 30 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक महज 5 घंटे में 47 मिलीमीटर यानी करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके बाद भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। भारी बारिश के कारण शहर की कई कॉलोनियों और मुख्य सड़कों पर पानी भर गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। जगह-जगह वाहन फंस गए, ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। बारिश का सबसे खौफनाक नज़ारा जेके लोन अस्पताल से सामने आया, जहां नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) की फॉल सीलिंग गिर गई। बताया जा रहा है कि लगातार पानी टपकने के चलते सीलिंग कमजोर हो गई थी। गनीमत रही कि हादसे के वक्त बच्चे NICU के उस हिस्से में नहीं थे, अन्यथा गंभीर जानमाल क...